KHARGON: पत्नी के न लौटने पर डिप्रेशन में था युवक, बिजली के || Tower || पर चढ़ा

2022-07-31 26

खरगोन(khargon) ऊन थाना क्षेत्र के घोट्या गांव में बिजली की हाईटेंशन लाइन(hightention line) के टॉवर(Tower) से युवक के गिरने का मामला सामने आया है...बताया जा रहा है कि..युवक की पत्नी(Wife) मायके से नहीं आ रही थी...जिसके चलते वह डिप्रेशन में चल रहा था...ऐसे में पत्नी के मायके से न लौटने से नाराज होकर युवक बिजली के टॉवर पर चढ़ गया। करीब सौ फीट की उंचाई से पैर फिसलने से वह नीचे गिर पड़ा। जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां युवक का इलाज किया जा रहा है।
#MadhyaPradeshNews #KhargoneNews #HindiNews #PowerTower #HusbandWife #Police #Injured #Hospital

Videos similaires